Sunday, October 22, 2017

HTET 2017

LX Sohan ⭐⭐⭐: – 
साधारण नमक (Common Salt) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम क्लोराइड – Sodium Chloride (NaCl)
2.– खाने के सोडा (Edible Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम बाइकार्बोनेट – Sodium Bicarbonate (NaHCO3)
3.– धावन सोडा (Washing Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम कार्बोनेट – Sodium Carbonate (Na2Co3 . 10H2O)
4.– कॉस्टिक सोडा (Caustic Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम हाइड्रॉक्साइड – Sodium Hydroxide (NaOH)
5.– संगमरमर (Marble) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम कार्बोनेट – Calcium Carbonate (CaCO3)
6.– लाफिंग गैस (Laughing Gas) का रासायनिक नाम क्या है?
– नाइट्रस ऑक्साइड – Nitrous Oxide (N2O)
7.– ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम हाइपोक्लोराइट – Calcium Hypochlorite (Ca (CIO) 2)
8.– प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम सल्फेट हाफ हाइड्रेट – Calcium Sulphate Half Hydrate (CaSo4)2 H2O)
9.– जिप्सम (Gypsum) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम सल्फेट – Calcium Sulphate (CaSo4 . 2H2O)
10.– शुष्क बर्फ (Dry Ice) का रासायनिक नाम क्या है?
– ठोस कार्बन डाइ ऑक्साइड – Dry Carbon dioxide – (CO2)
11.– फिटकरी (Alum) का रासायनिक नाम क्या है?
– पोटेशियम अल्यूमीनियम सल्फेट (K2SO4Al2 (SO4)3 24H2O)
12.– चिली साल्टपीटर (Chile Saltpetre) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम नाइट्रेट – Sodium Nitrate (NaNO3)
13.– सुहागा का रासायनिक नाम क्या है?
– बोरेक्स – Borax (Na2B4O7 . 10H2O)
14.– नीला थोथा (Blue Vitriol) या तूतिया का रासायनिक नाम क्या है?
– कॉपर सल्फेट – Copper Sulphate (CuSO4 . 7H2O)
15.– उजला थोथा (White Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है?
– जिंक सल्फेट – Zinc Sulphate (ZnSO4)

⭐⭐⭐: महान हस्तियों का जन्म
Jan...
12-1-1863 स्वामी विवेकानंद
28-1-1865 लाला लजपतराय
1-1-1894 जगदीश चंद्र बोंज
23-1-1897 सुभाष चंद्र बोंज
13-1-1949 राकेश शर्मा
20-1-1900 जनरल के.ऍम. करिअप्पा
------------------------------------------
Feb...
18-2-1486 महाप्रभु चेतन्य
18-2-1836 रामकुष्ण परमहंस
13-2-1879 सरोजिनी नायडु
29-2-1896 मोरारजी देसाइ
------------------------------------------
March...
23-3-1910 डॉ. राममनोहर लोहिया
------------------------------------------
April...
15-4-1469 गुरु नानक देवजी
14-4-1563 गुरु अर्जुन देवजी
14-4-1891 डॉ.भीमराव आंबेडकर
------------------------------------------
May...
5-5-1479 गुरु अमरदास
31-5-1539 महाराणा प्रताप
6-5-1861 मोतीलाल नेहरु
7-5-1861 रविन्द्रनाथ टेगोर
9-5-1866 गोपालकृष्ण गोखले
24-5-1907 महादेवी वर्मा
2-5-1921 सत्यजित राय
------------------------------------------
Jun...
26-6-1838 बंकिमचंद्र चट्टो उपाध्याय
------------------------------------------
July...
23-7-1856 लोकमान्य तिलक
31-7-1880 प्रेमचंद मुनशी
29-7-1904 जे. आर. डी. टाटा
------------------------------------------
Aug...
27-8-1910 मधर टेरेसा
29-8-1905 ध्यानचंद
------------------------------------------
Sept...
26-9-1820 ईश्वरचंद्र विद्यासागर
4-9-1825 दादाभाई नवरोजी
10-9-1887 गोविंद वल्लभ पंत
5-9-1888 डॉ. राधाकृष्ण
11-9-1895 विनोबा भावे
27-9-1907 भगतसिंह
15-9-1861 ऍम.विश्वसरेइया
15-9-1876 शरदचंद्र चटोपाध्याय
------------------------------------------
Oct...
1-10-1847 डॉ. ऐनी.बेसन्ट
2-10-1869 महात्मा गांधीजी
22-10-1873 स्वामी रामतीर्थ
31-10-1875 सरदार वल्लभभाई पटेल
31-10-1889 आचार्य नरेन्द्रदवे
11-10-1902 जयप्रकाश नारायण
30-10-1909 डॉ. होमी भाभा
19-10-1920 पांडुरंग शास्त्रीजी
आठवले पु. दादा
------------------------------------------
Nove...
13-11-1780 महाराणा रणजीतसिंह
4-11-1845 वासुदेव बळवंत फडके
7-11-1858 बिपिनचंद्र पाल
30-11-1858 जगदीशचंद्र बोज
5-11-1870 देशबंधु चितरंजनदास
11-11-1888 मौलाना आज़ाद
4-11-1889 जमनालाल बजाज
19-11-1917 श्रीमती इंदिरागांधी
23-11-1926 श्री सत्यसाई बाबा
4-11-1939 शकुंतलादेवी
12-11-1896 सलीमअली
------------------------------------------
Dec...
9-12-1484 महाकवि सूरदास
25-12-1861 मदनमोहन मालविया
27-12-1869 ठक्कर बापा
7-12-1879 चक्रवर्ती राजगोपालचारी
3-12-1884 डॉ. राजेन्द्रप्रसाद
30-12-1887 कनैयालालमुनशी
11-12-1931 राजेन्द्रकुमार जेन ओसो रजनीश
22-12-1887 रामानुजम

⭐⭐⭐: प्रश्न 1 - चकौर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - सोनीपत
प्रश्न 2 - स्काईलार्क  नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - पानीपत
प्रश्न 3 - काला अम्ब नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - पानीपत
प्रश्न 4 - ब्लू जे नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - समालखा पानीपत
प्रश्न 5 - ताजेवाला नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - यमुनानगर
प्रश्न 6 - हथनीकुंड नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - यमुनानगर
प्रश्न 7 - कलेसर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - यमुनानगर
प्रश्न 8 - कोयल नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कैथल
प्रश्न 9 - नीलकन्ति कृष्ण डेम नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न 10 - रैड रोबिन नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - भिवानी
प्रश्न 11 - डैरगों नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - दादरी स्थित भिवानी में
प्रश्न 12 - रेड बिशप नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - सिरसा तथा पंचकूला दोनों जगहों पर है
प्रश्न 13 - बबलर जंगल नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - ( दारूहेडा )रेवाड़ी
प्रश्न 14 - सेन्डपाइपर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - रेवाड़ी
प्रश्न 15 - सोहना झील (दमदमा) नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - गुरुग्राम (गुडगाँव)
प्रश्न 16 - सुल्तानपुर पक्षी विहार नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - गुरुग्राम (गुडगाँव)
प्रश्न 17 - गौड़ीय मठ नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न 18 - सूर्य कुंड नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - बिलासपुर 
प्रश्न 19 - सूरज कुंड नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - फरीदाबाद
प्रश्न 20 - मेगपाई नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - फरीदाबाद 
प्रश्न 21 - बड़खल झील नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - फरीदाबाद
प्रश्न 22 - अरावली गोल्फ प्ले ग्राउंड नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - फरीदाबाद
प्रश्न 23 - डबचिक (इसे होडल के नाम से भी जाना जाता है) नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - फरीदाबाद 
प्रश्न 24 - सफीदों नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - जींद
प्रश्न 25 - हरियल नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - जींद 
प्रश्न 26 - बुलबुल नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - जींद
प्रश्न 27 - अस्थल बोहर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - रोहतक
प्रश्न 28 - कुबेर तीर्थ नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न 29 - पीपली (परकित) नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न 30 - ज्योतिसर सरोवर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कुरुक्षेत्र
प्रश्न 31 - रामराय नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - जींद
प्रश्न 32 - ब्लू बार्ड नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - हिसार
प्रश्न 33 - कर्ण झील नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - करनाल
प्रश्न 34 - उच्छना नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - करनाल
प्रश्न 35 - किंगफिशर नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - अम्बाला 
प्रश्न 36 - यादवेंद्र गार्डन नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - पिंजौर , अम्बाला
प्रश्न 37 - मोरनी हिल्स नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - मोरनी नमक स्थान panchkula
प्रश्न 38 - श्री महाकालेश्वर मंदिर या मठ नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - कलेसर के पास
प्रश्न 39 - मुगल गार्डन नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - पिंजौर , अम्बाला
प्रश्न 40 - गुजरी महल नामक स्थल कहां पर स्थित है?
उत्तर - हिसार

⭐⭐⭐: NET CTET HTET की करें तैयारी~हिन्दी व्याकरण 

1. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? 
(a) लंगड़ (b) बुझक्कड़ (c) कोंकण (d) भुख्खड़ (Ans : d)

2. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? 
(a) निरनुनासिक (b) छिद्रान्वेशी (c) गत्यर्थ (d) अन्तश्चेतना (Ans : b)

3. कौनसा वाक्य शुद्ध है? 
(a) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है 
(b) आपको भूमि-भवन वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी 
(c) यह समाचार पूरे देशभर में तुरन्त फैल गया 
(d) तुम्हे कल कुछ हो जाये तो में कहीं का नहीं रहूँगा (Ans : d)

4. कौनसा वाक्य शुद्ध है? 
(a) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था 
(b) राजपथ की सड़क से झाँकियाँ वापस लौट गईं 
(c) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला 
(d) उस समय रखना चलाना भी एक अनुशासन था (Ans : d)
5. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– 
(a) कवयित्री (b) कवियित्री (c) कवियत्री (d) कवित्री (Ans : a)
6. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– 
(a) शुश्रूषा (b) सुश्रूषा (c) सुश्रुषा (d) श्रुशूषा (Ans : b)
7. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– 
(a) ईर्शा (b) र्इर्षा (c) इर्षा (d) ईर्ष्या (Ans : d)
8. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– 
(a) उल्लंघन (b) मनोरथ (c) उज्वल (d) वत्सल (Ans : c)
9. शुद्ध शब्दरूप है– 
(a) दुरनिवार (b) दुर्नीवार (c) दु:निवार (d) दुर्निवार (Ans : d)
10. 'ऊँटों का..........जा रहा है' वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपर्युक्त (शुद्ध) शब्द से कीजिए– 
(a) कारवाँ (b) जत्था (c) काफिला (d) बेड़ा (Ans : c)
11. खाद्यसामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है–
(a) स्वल्पाहार (b) पथ्य (c) पाथेय (d) उपाहार (Ans : c)
12. आधी रात का समय– 
(a) शर्वरी (b) विभावरी (c) निशा (d) निशीथ (Ans : d)
13. जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है– 
(a) अभावग्रस्त (b) अकिंचन (c) दीनहीन (d) महादीन (Ans : b)
14. 'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है– 
(a) अतिथि (b) अभ्यागत (c) अनाहूत (d) रिश्तेदार (Ans : c)
15. 'मोक्ष की इच्छा रखने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है– 
(a) योगी (b) मुक्तिकामी (c) मुमुक्षु (d) तपस्वी (Ans : c)
16. रंगमञ्च के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है– 
(a) पृष्ठभूमि (b) नेपथ्य (c) मंचपृष्ठ (d) गुह्यमंच (Ans : b)
17. 'हवन में जलाने वाली लकड़ी' के लिए शुद्ध शब्द है– 
(a) हवनसामग्री (b) वनकाष्ठ (c) शुष्ककाष्ठ (d) समिधा (Ans : d)
18. 'दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है' उन्हें कहा जाता है– 
(a) विश्वम्भर (b) दिकपाल (c) दिगम्बर (d) पैगम्बर (Ans : c)
19. जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो– 
(a) कन्यापुत्र (b) कानीन (c) अवैधपुत्र (d) कुमारीसुत (Ans : b)
20. 'पेट की अग्नि' के लिए शुद्ध शब्द है– 
(a) दावाग्नि (b) बड़वाग्नि (c) जठराग्नि (d) मन्दाग्नि (Ans : c)
21. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है– 
(a) गरम (b) नरक (c) नरम (d) तीर्थ (Ans : d)
22. 'अँगीठी' का तत्सम शब्द है– 
(a) अग्निका (b) अंनिष्ठका (c) अग्निष्ठिका (d) अग्निष्ठिकी (Ans : c)
23. निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है? 
(a) दिनकर (b) दिवाकर (c) प्रभाकर (d) सूरज (Ans : d)
24. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'तत्सम' नहीं है? 
(a) आँख (b) नयन (c) नेत्र (d) दृग (Ans : a)
25. निम्नलिखित में 'तत्सम' शब्द है– 
(a) कान (b) जीभ (c) मुख (d) दाँत (Ans : c)
26. निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है? 
(a) मधुप (b) मधुकर (c) भ्रमर (d) भँवरा (Ans : d)
27. 'सिंगार' शब्द का तत्सम है– 
(a) श्रृंगार (b) श्रंगार (c) श्रृंगार (d) शिंगार (Ans : c)
28. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है– 
(a) हरदी (b) हरिद्रा (c) हल्दिका (d) हरद्रिका (Ans : b)
29. 'गेहूँ' शब्द का तत्सम है– 
(a) गोधूम (b) गोहूँ (c) गोहुम (d) गोधुम (Ans : a)
30. 'खँड़हर' का तत्सम शब्द है– 
(a) खण्डहर (b) खंडघर (c) खण्डगृह (d) खड़हर (Ans : a)
31. 'वह श्रेष्ठ उपासक है' में विशेष्य है– 
(a) वह (b) श्रेष्ठ (c) उपासक (d) है (Ans : c)
32. 'भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं. 
उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण और विशेष्य हैं? 
(a) दो विशेषण और दो विशेष्य (b) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(c) चार विशेष्ण और तीन विशेष्य (d) चार विशेषण और दो विशेष्य (Ans : d)
33. 'यह गाय अधिक दूध देती है' उक्त वाक्य में 'अधिक' विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है? 
(a) गाय की (b) दूध की (c) देने की (d) किसी की नहीं (Ans : b)
34. 'विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं' में प्रयुक्त विशेषण है– 
(a) सार्वनामिक विशेषण (b) गुणवाचक विशेषण 
(c) संख्यावाचक विशेषण (d) परिमाणबोधक विशेषण (Ans : b)
35. निम्नलिखित में से कौन शब्द विशेषण नहीं है? 
(a) उत्कृष्ट (b) निकृष्ट (c) धृष्ट (d) विषाद (Ans : d)
36. निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है उसका उल्लेख कीजिए– 
(a) सज्जन (b) दुर्जन (c) सुकुमार (d) मानस (Ans : d)
37. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'विशेषण' नहीं है? 
(a) आगामी (b) शान्त (c) काला (d) तुम (Ans : d)
38. 'विशेष्य' शब्द है– 
(a) ललिता (b) सुन्दर (c) लम्बा (d) लघु (Ans : a)
39. निम्नलिखित में विशेष्य पद है– 
(a) उमा (b) कालिमा (c) मधुरिमा (d) महिमा (Ans : a)
40. निम्नलिखित में विशेषण पद है– 
(a) उपासना (b) उद्गार (c) आयतलोचना (d) वन्दना (Ans : c)
41. 'जीभ' का पर्याय है– 
(a) वचन (b) रसना (c) ध्वनि (d) जीव (Ans : b)
42. कौनसा शब्द 'अहि' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) उरग (b) सरीसृप (c) पवनाश (d) सिंधुर (Ans : d)
43. 'नैसर्गिक' का पर्यायवाची है– 
(a) सत्कृत (b) चमत्कृत (c) प्राकृतिक (d) चतुर्दिक (Ans : c)
44. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'हाथ' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) कटि (b) हस्त (c) पाणि (d) कर (Ans : a)
45. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) प्रभाकर (b) विभागर (c) दिनकर (d) दिनेश (Ans : b)
46. 'चाँदनी' का पर्यायवाची शब्द नहीं है? 
(a) चन्द्रातप (b) कौमुदी (c) ज्योत्स्ना (d) मयंक (Ans : d)
47. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'सरस्वती' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) वीणापाणि (b) महाश्वेता (c) पद्मा (d) भारती (Ans : c)
48. 'जनार्दन' किसका पर्यायवाची है? 
(a) राम (b) कृष्ण (c) विष्णु (d) ब्रह्मा (Ans : c)
49. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'समुद्र' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) पयोधि (b) जलद (c) जलधि (d) वारिधि (Ans : b)
50. निम्नलिखित में 'शिव' का पर्यायवाची शब्द है– 
(a) शिवालय (b) रुद्र (c) रुद्राक्ष (d) हरि (Ans : b)
51. 'अथ' का विलोम है– 
(a) पूर्ण (b) समाप्त (c) इति (d) खत्म (Ans : c)
52. 'अभिज्ञ' का विलोम है– 
(a) अज्ञ (b) तज्ञ (c) प्रज्ञ (d) चतुर (Ans : a)
53. 'कृतज्ञ' का विलोम है– 
(a) अकृतज्ञ (b) संवेदनहीन (c) कृतघ्न (d) जड़ (Ans : c)
54. 'संकीर्ण' का विलोम है– 
(a) संक्षेप (b) विस्तार (c) विकीर्ण (d) विस्तीर्ण (Ans : c)
55. 'अनुरक्ति' का विलोम है– 
(a) विराग (b) विरक्ति (c) तिरोभाव (d) संसक्ति (Ans : b)
56. 'सापेक्ष' का विलोम शब्द है– 
(a) असापेक्ष (b) निष्पक्ष (c) निरपेक्ष (d) आपेक्ष (Ans : c)
57. 'विग्रह' का विलोम– 
(a) सन्धि (b) अविग्रह (c) आग्रह (d) ग्रहण (Ans : a)
58. निम्नलिखित में कौनसा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है? 
(a) अपेक्षा – उपेक्षा (b) अग्रज – अनुज 
(c) उन्नत – अवगत (d) आदान – प्रदान (Ans : c)
59. 'यथार्थ' का विलोम है– 
(a) कृत्रिम (b) आदर्श (c) उचित (d) अनुचित (Ans : b)
60. 'साधु' का विलोम शब्द है– 
(a) साधुनी (b) सन्यासिनी (c) साधवी (d) असाधु (Ans : d)

धन्यवाद
*#LXSohan*
*90-50-520-630*

No comments:

Post a Comment

SohanGNews