Sunday, September 13, 2020

विश्व के प्रमुख खनिज उत्पादक देश 2020 अनुसार

Facebook.com/SohanGNews24
world's largest mineral producing countries

विश्‍व के प्रमुख खनिज और उनके उत्‍पादक देश 2020 – Minerals and their major Producer Countries GK के सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसलिए Important question के साथ हमने यहां पूरी सूची आपके लिए दी है। जिसका प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अध्ययन सामग्री के रूप में किया जा सकता है। यह सभी प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टी से बहुत ही helpful होगी आप इसे शेयर भी कर सकते है।

 विश्व के सर्वाधिक खनिज भंडार वाले 10 देशों की सूची क्रम अनुसार–
क्रं.खनिज
पहला स्थान  
दूसरा स्थानतीसरा स्थानचौथा स्थान
1.लोहा (Iron)
चीन
आस्ट्रेलियाब्राजीलभारत
2.ताँबा (Copper)चिलीचीनपेरूसंयुक्त राज्य अमेरिका
3.मैंगनीज (Manganese)दक्षिण अफ्रीकाचीनआस्ट्रेलियागैबोन
4.बॉक्साइट (Bauxite)आस्ट्रेलियाचीनब्राजीलगुयाना
5.जस्ता (Zinc)चीनपेरूआस्ट्रेलियासंयुक्त राज्य अमेरिका
6.सोना (Gold)चीनआस्ट्रेलियारूससंयुक्त राज्य अमेरिका
7.चाँदी (Silver)मेक्सिकोचीनपेरूआस्ट्रेलिया
8.कोयला (Coal)चीनसंयुक्त राज्य अमेरिकाभारतआस्ट्रेलिया
9.यूरेनियम (Uranium)कजाकिस्तानकनाडाआस्ट्रेलियानाइजर
10.खनिज तेल (Mineral Oil)सऊदी अरबसंयुक्त राज्य अमेरिकारूसचीन



विश्व के सर्वाधिक खनिज भंडार वाले देशों की सूची (World's largest mineral producing countries) :
विश्व के प्रमुख खनिज उत्पादक देश की पूरी सूची में देशों के नाम भी स्थान के अनुसार दिये गये है
खनिज का नामप्रमुख उत्पादक देश
लोहा (Iron)चीन, ऑस्ट्रलिया, ब्राजील, भारत, रूस
ताँबा और ताम्र (Copper)चिली, पेरू, चीन
बॉक्साइट (Bauxite)ऑस्ट्रेलिया, चीन, गिनी
वंग या रांगा या टिन (Tin)चीन, इंडोनेशिया, पेरू
मैंगनीज (Manganese)दक्षिण अफ्रीका,चीन, आस्ट्रेलिया
जस्ता (Zinc)चीन, आस्ट्रेलिया, पेरू
सोना (Gold)चीन, आस्ट्रेलिया, रूस
चाँदी (Silver)पेरू, बोलीविया, मेक्सिको
हीरा (Diamond)रूस, बोत्सवाना, कांगो
पारा (Mercury)चीन, मेक्सिको, किर्गिस्तान
सीसा (Lead)चीन, आस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका
अभ्रक (Asbestos)रूस, चीन, ब्राजील
थोरियम (Thorium)भारत, ब्राजील, आस्ट्रेलिया
यूरेनियम (Uranium)कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नाइजर
टंगस्टन (Tungsten)चीन, वियतनाम, रूस
प्लेटिनम या प्लैटिनम (Platinum)दक्षिण अफ्रीका, रूस, जिम्बाब्वे
क्रोमियम (Chromium)दक्षिण अफ्रीका, कज़ाखस्तान, तुर्की
पेट्रोलियम (Petroleum)रूस, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका
सीमेंट (Cement)चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका
एल्युमीनियम (Aluminum)चीन, रूस, कनाडा
कोबाल्ट (Cobalt)कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, रूस, ऑस्ट्रेलिया
ग्रेफाइट (Graphite)चीन, भारत, ब्राजील
जिप्सम (Gypsum)चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान
पोटाश (Potash)कनाडा, रूस, बेलारूस
गंधक (Sulfur)कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस
नमक (Salt)चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत
सुरमा (Antimony)चीन, रूस, बोलीविया, तजाकिस्तान
निकिल (Nickel)इंडोनेशिया,फिलीपींस. कनाडा
क्रोमाइट (Chromite)दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, भारत
बेंटोनाइट (Bentonite)संयुक्त राज्य अमेरिका, तुर्की, भारत
कोयला (Coal)चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका
फेल्सपार (Feldspar)इटली, तुर्की, चीन
कैडमियम (Cadmium)चीन, जापान, दक्षिण कोरिया


विश्व के प्रमुख खनिजों एवं उनके सर्वाधिक उत्पादक देशों से सम्बंधित प्रश्न आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसलिए इसके अध्ययन से आप जानें कि कौन-सा खनिज किस देश में सर्वाधिक पाया जाता ह।

No comments:

Post a Comment

SohanGNews